यतीमखाना इस्लामिया गया एक नज़र में
THE GAYA MUSLIM ORPHANAGE AT A GLANCE

दीनी व असरी उलोम की अपनी तर्ज़ की
मशहूर अक़ामती (RESIDENTIAL) तालीमगाह
(A UNIQUE FAMOUS RESIDENTIAL INSTITUTION OF ITS KIND OF
MODERN AND ISLAMIC EDUCATION)

तरीखे क़याम

अक्तूबर 1917 ई0

कीफियते क़याम

अदारह की बुनियाद, एक उस्ताद और दो यतीम बच्चों से आठ आने (50 पैसे) माहवार किराया की कोठरी में (Rs.30/) की छोटी-सी रक़म से पड़ी थी।

तालीमी साल

अप्रैल ता मार्च (April To March)

तालीमी मराहिल
◉ शोबा-ए-हिफ्ज़-ओ-तजवीद (हिफ्ज़ के साथ मैट्रिक) ◉ इब्तदाई (दर्जा अव्वल (I) ता पजुंम (V) ◉ सानवी दर्जा शशुुम (VI) ता हश्तुम (VIII) ◉ आला दर्जा नहुम (IX) ता दहुम (X) हाई स्कूल मअ साईंसी तजुरबागाह (साइंस लैबोरेटरी) ◉◉◉ इनायत (I.T.I) इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इस्ंटीच्यूट में दो ट्रेड की तालीम शुरू हो गई है। (1) इलक्ट्रीशियन ट्रेड (Flectrician Trade)(2) फीटर ट्रेड,(Fitter Trade) यह भारत सरकार के (N. C. V. T.) के ज़रिया मंज़ूर शुदा है। ◉ फासलाती तालीम (DISTANCE EDUCATION) I.A, B.A, M.A और लाइब्रेरी साइंस (BLIS) का स्टडी सेन्टर यतीमखाना इस्लामिया गया है। जो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से मंजूरशुदा है। ◉ कम्प्युटर की तालीम ◉ कफाला स्कीम (SPONSORSHIP) के तहत एक यतीम बच्चे का सालाना खर्च पच्चीस हजार (Rs.25,000/=) रूपये है। ◉ आप भी एक यतीम बच्चे की कफालत का बार उठा कर कारे खैर में हिस्सा लें। ◉ मौलाना मोहम्म्द अली जौहर एकेडमी (लाइब्रेरी) ◉ अल्लामा सैयद सुलेमान नदवी रीडिंग रूम (दारूल मुतालआ) ◉कुतुबखाना बराए यतीम तलबा ◉ डाक्टर अबुल, खैर इलाज घर (SICK ROOM) ◉ फौरी इलाज (First Aid Centre) ◉ बच्चों का अपना बैंक (Children's Own Bank) ◉ (तुलबा की अंजुमन ( जमिअतुल-तुलबा) ◉ अंजुमन तुलबा-ए-क़दीम (Old Boys’ Association) ◉ शोबा-ए-तामीर-ओ-तरक्क़ी, ◉ शोबा-ए-नश्र-ओ अशाअत

तादाद ज़ेरे तालीम तलबा व तालिबात तकरीबन

:

450

तादाद कुल यतीम तलबा तकरीबन

:

125 (मअ इनायत I.T.I. )

यतीम तलबा की मौजूदा तादाद

:

70

बैरूनी तलबा

:

जो होस्टल में अपना खर्च देकर रहते है एलावा हैं।

तादाद असातज़ह तकरीबन

:

18

तादाद गैर दरसी मुलाज़मीन तकरीबन

:

10

माहाना खर्च

:

तकरीबन तीन लाख (Rs.3,00,000/-)

सालाना खर्च

:

तकरीबन पैंतीस लाख(Rs.35,00,000/-) से ज्यादा

ज़रिया-ए-आमदनी

:

मुस्लिम, क़ौम के चन्दे


याद रखें (1) यहाँ का कोई भी मुहस्सिल कमीशन (उजरत) पर चन्दा वसूल नहीं करता। (2) इनायत (I.T.I.) में दाखिले के ख्वाहिशमंद यतीम तलबा का जो जी0 एम0 ओ0 उर्दू हाई स्कूल से मैट्रिक पास हैं, उन का इनायत आई0 टी0 आई0 में दाखिला मअ खोराक-ओ-रहाईश मुफ्त है, और उन को मुफ्त तालीम दी जाती है,और उन से कोई खर्च नहीं लिया जाता है। (3) यतीमखाना दीनी व दुनियावी तालीम का संगम है। यहाँ बिहार बोर्ड के निसाब के मुताबिक मैट्रिक (Matric) तक की तालीम दी जाती है। यहाँ असरी तालीम के साथ-साथ पाँच ज़बानों, ◉ अरबी, ◉ उर्दू, ◉ फारसी, ◉ हिन्दी, और ◉ अँग्रजी की तालीम भी दी जाती है। (4) यहाँ से मैट्रिक (Matric) पास करने वाले तलबा का दाखिला अरबी यूनिवर्सिटी में बा आसानी आलमियत के साल अव्वल व दोम में हो जाता है।

अदारह आप से फराखदिलाना माली ताआवुन की अपील करता है।

Home   |   About Us   |   Certificates   |   Departments   |   Needs & Future Plans   |   Our Books   |   Gallery   |   Donation   |   Contact Us

Copyright © 2020 The Gaya Muslim Orphanage               Website Designed By : Madni Soft Solutions (# 08273074473)