(अज़ मुईनुद्दीन उर्फ़ मक्खन बाबू धनावाँ , गया )
हाशिया
(1) सऊदाबाद कराची (पाकिस्तान) से मुईनुद्दीन साहब उर्फ मक्खन बाबू मरहूम दिसम्बर 1977 ई0 में यतीमखाना इस्लामिया गया में तशरीफ लाए थे और उन्होनें बानी-ए-यतीमखाना की क़बर पर फातिहा पढ़ा और उन को खराज़-ए-अकीदत पेश किया और उन्होनें उन के कारनामों से मुतास्सिर हो कर यें नज़म लिखी जिस में उन्होनें कम ल़फ्ज़ों में खराजे अकीदत के साथ-साथ यतीमखाना इस्लामिया गया की मुखतसर तारीख भी बयान कर दी है।
(2) बानी-ए-यतीमखाना इस्लामिया गया